394 Views
प्रे.सं.बड़खोला 20 दिसंबर: महाभारत के युद्ध के प्रारंभ में,भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान समझाया था, यह अग्रहायण मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। जो इस वर्ष 23 दिसंबर शनिवार 2023 इं को में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के डलु स्थित सरस्वती शिशु निकेतन माध्यमिक विद्यालय ,डलू में गीता जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से हजारों कंठों से गीता पाठ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अध्यापक एवं विद्यार्थियों को मिला कर कुल एक हजार पाठकों द्वारा सम्मिलित रूप से श्री गीता का पाठ किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक गौरांग राय एवं विद्या भारती के संगठन मंत्री महेश भागवत जी उपस्थित रहेंगे। सरस्वती शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य बिवेकानन्द देबपुरकायस्थ ने इस भव्य आयोजन पर क्षेत्र के सभी स्तर के लोगों से उपस्थित होकर उक्त आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।