101 Views
शिलचर 22 दिसंबर: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि से प्राप्त अक्षत (घृत और हल्दी मिश्रित पीले चावल) का आज शिलचर के तारापुर स्थित राम मंदिर में प्रखंड अनुसार वितरण किया गया। उक्त गतिविधि में चावल शिलचर के हर गांव और कस्बे तक पहुंचाया जाएगा। अगले 01.01.2024 से शहर और गांव के हर घर में पदाधिकारी जाकर चावल और निमंत्रण पत्र पहुंचाएंगे. समारोह में संघ के संभाग प्रचारक ए. रवीन्द्र दास, कार्यक्रम के जिला संयोजक रूपज्योति देव, सह संयोजक आशीष दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे।