76 Views
हाइलाकांदी : असम के संतोष कुमार रॉय कॉलेज के भूतपूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष रॉय को व्यू ऑफ़ हैलाकांडी के एंबेसडर बनाया गया। एक बयान में चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष तथा व्यू ऑफ हैलाकांडी के एडिटर राघब चंद्र नाथ ने कहा कि व्यू ऑफ़ हैलाकांडी एक ऐसा बुक है जिसमें हैलाकांडी जिले के फेमस प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस, टूरिस्ट प्लेस, फेमस फूड, इत्यादि के बारे में लिखा जाएगा इस बुक में स्टूडेंट को लिखने के लिए मौका दिया जाएगा तथा कॉलेज, यूनिवर्सिटी के लेक्चरर, प्रोफेसर सभी लिखेंगे हैलाकांडी के फेमस प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस, टूरिस्ट प्लेस, फेमस फूड के बारे में।
एंबेसडर बनने पर डॉ मनीष रॉय को सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ सबिता मिश्रा, सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्षा डॉ नम्रता जैन, सीकेएनकेएच बांग्ला साहित्य समिति के अध्यक्षा डॉ नीता मित्रा, सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रीतेश तिवारी ने शुभकामनाएं दिया है।