63 Views
पुंछ. जम्मू-काश्मीर के पुंछ में आज आंतकवादियों ने सेना के ट्रक पर हमला कर दिया. हमले के बाद आंतकवादियों ने लगातार गोलीबारी की. एक माह के अंदर सेना पर यह दूसरा आंतकवादी हमला है. जहां पर हमला किया गया है वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है.
बताया गया है कि पुंछ के सुरनकोट जिले मेें दो दिन पहले आंतकवादियों ने एक पुलिस शिविर पर ब्लास्ट किया. ब्लास्ट इतना जोरदार रहा कि पुलिस कैम्प में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके पहले 17 नवंबर को राजौरी व कुलगाम में दो अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मारे गए थे. पहला एनकाउंटर 16 नवंबर को कुलगाम में शुरू हुआ जो 17 नवंबर तक चला, इसमें 5 आतंकी मारे गए थे.