83 Views
अगरतला, त्रिपुरा पुलिस का ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी है । इसी सिलसिले में दुर्गा चौमुहानी नाका पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एक बोलेरो टर्बो को हिरासत में लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर लगभग 103.350 किलोग्राम सूखी गांजा से भरे 26 लपेटे हुए पैकेट बरामद किए गए। इस सिलसिले में गाड़ी के चालक और सह-चालक को हिरासत में ले लिया गया। इस मामले में कमलपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।