कानपुर, 22 दिसम्बर , कोराना का नया सब वेरिएंट जेएन-वन को लेकर गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) ने सारी तैयारी कर रखी है। कॉलेज के प्राचार्य का दावा है कि यह वेरिएंट इतना खतरनाक नहीं लेकिन जागरूकता जरूरी है। मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डाॅ. संजय काला ने शुक्रवार को यह बताया कि कोरोना का नया सब वेरिएंट जेएन-वन ने कई देशों के बाद भारत में भी पहुंच चुका है।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों को चेतावनी जारी करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है। कानपुर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलेट अस्पताल में सभी तैयारी कर ली गयी है। जांच के साथ साथ, दवाई और बेड भी रिजर्व कर लिए गये हैं। अगर कोरोना जेएन-वन से संबंधित कोई भी मरीज संक्रमित मिलता है तो उसे बेहतर उपचार मुहैया कराया जाएगा।
डॉ. संजय काला का कहना है कि अस्पताल में तैयारी कर ली गई है। ये वेरिएंट इतना खतरनाक नहीं है लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। भीड़ वाले इलाके में डिस्टेंस बनाकर रखें। मास्क लगायें। सर दर्द हो, जुकाम खांसी, गले में खरास हो या फिर बुखार आने पर तत्काल डॉक्टर से राय लें।