रांची, 23 दिसंबर । 26 दिसंबर सिख इतिहास में बहुत महत्व रखता है। क्योंकि, यह 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के दो सबसे छोटे पुत्रों ‘छोटे साहिबजादों’ की वीरता कि याद दिलाता है। गुरु गोबिंद सिंह के संतान साहिबजादा जोरवार सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह ने 26 दिसंबर, 1705 को अल्पायु नौ वर्ष एवं छह वर्ष में ही महान बलिदान दिया था। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भारत सरकार ने इस दिन को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
वीर बाल दिवस के संदर्भ में राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को पत्र जारी किया है। पत्र में शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 26 से 31 दिसंबर तक राज्य में सभी स्कूलों को बंद रखने के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की ओर से विगत 21 दिसंबर को जारी आदेश को देखते हुए स्कूलों को ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कराने निर्देश दिया गया है। इसके तहत भारत सरकार के My Gov. पोर्टल एवं My Bharat पोर्टल में जाकर बच्चे ऑनलाइन इंटरैक्टिव क्विज में भाग ले सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि स्कूल इस दिन साहिबजादा जोरवार सिंह एवं साहिबजादा फ़तेह सिंह से संबंधित ऑनलाइन कविता, निबंध, पेंटिंग आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाए।