फॉलो करें

नृसिंह अखाड़ा में एकादशी के दिन श्याम भंडारा एवं कीर्तन

96 Views
श्री नृसिंह अखाड़ा श्याम भक्त मंडल द्वारा मार्गशीर्ष एकादशी के उपलक्ष्य में अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया। संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि आज एक दंपति ने गुप्त दान के रूप में भंडारा लगवाया। मंडल उनके परिवार को धन्यवाद दिया जिन्होंने स्वादिष्ट भोजन भक्तों को खिलाया। श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति के सचिव विकास सारदा सांवरमल हरीश काबरा सहित अन्य भक्तों ने भी सेवा प्रदान की। श्री सारदा ने बताया कि रात में श्याम बाबा का एकादशी कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गायकों द्वारा किया जा रहा है।  श्याम बाबा मंदिर में मंदिर बनने के बाद तथा पहले से ही पूर्णिमा को भंडारा लगाया जाता था जिसमें अगरतला के संतोष देवी अशोक कुमार बगङिया दंपति द्वारा अधिकांश भंडारा लगाया गया वही धर्मपरायण बबीता विष्णु अग्रवाल द्वारा लगातार 14 महीने अमावस्या के दिन विशेष भंडारा लगाया गया। हम भक्तों से निवेदन करते हैं कि अपने मांगलिक अवसरों पर अपनी शक्ति एवं भक्ति के अनुसार भंडारा लगाये। हम पूरी व्यवस्था करेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल