फॉलो करें

श्रीश्री राधारमण गोस्वामी  की १०९ वीं पुण्य तिथि पर फुलेरतल में धार्मिक आयोजन संपन्न

116 Views
प्रे.सं.लखीपुर २६ दिसंबर: क्षेत्र के फुलेरतल इलाके में राधारमण गोस्वामी की मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर अस्थाई पंडाल में श्रीश्री राधारमण गोस्वामी  की १०९ वां पुण्य तिथि के अवसर पर फुलेरतल श्री श्री राधारमण भजन संघ के प्रबंधन में २५ एवं २६ दिसंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम में २५ दिसंबर को मंगल निवास एवं २६ दिसंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम में पूजा अर्चना, गीता पाठ, भजन कीर्तन एवं महाप्रसाद का वितरण शामिल था।  बाकी वर्षों के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा श्रद्धालु सम्मिलित हुए। समिति के पदाधिकारियों ने बातचीत में कहा कि इस बार उनके उत्सव का बजट डेढ़ लाख रुपये का रहा,  पिछले दस वर्षों से फुलेरतल राधारमण भजन संघ के प्रबंधन में यह उत्सव मनाते आ रहे हैं। भक्तों से धन एकत्रित करके यह उत्सव मनाया जाता हैं। सबसे पहले  संघ के कार्यकर्ताओं ने गुरुभाई राजू पाल के घर पर इस उत्सव की शुरुआत की थी ,लगातार आठ-नौ वर्षों तक, राजू पाल के घर पर उत्सव के दौरान, उन्होंने,उन्होंने मंदिर निर्माण के उद्देश्य से जमीन खरीदी और इस बार इस खरीदी गई जमीन पर अस्थाई पंडाल बनाकर उत्सव का आयोजन किया गया। समिति के पदाधिकारियों का मानना है कि इस वर्ष महोत्सव में दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इस बीच संघ के पदाधिकारीगण इस बात पर एकमत हैं कि वे सभी के सहयोग से खरीदी गई जमीन पर मंदिर का निर्माण कार्य कराएंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल