78 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 26 दिसम्बर : तिनसुकिया जिला के फिलोबाड़ी बामुन गांव न. ११ में स्थित श्री श्री काली मन्दिर का जिर्णोद्धार कर माता का वेदी का स्थायी रूप से स्थापित किए जाने के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक कार्य आयोजित किया जा रहा है। आगामी १५ जनवरी से कार्यक्रम की शुरुआत २१ जनवरी को समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में ५१ घन्टें का अखण्ड अष्टयाम तथा पुजन कार्य विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संपन्न होगी । कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दिन १५ तथा १६ दीप प्रज्वलित तथा देवी मंगल गीत का आयोजन किया गया है। १७ जनवरी को सुबह ९ बजे से पुजन कार्य विद्वान ब्राह्मणों द्वारा शुरू तथा शिवयोग दिगबंधन देव आह्वान एवं जलाधिवास के साथ शाम ५ बजे देवी गीत का आयोजन किया जाएगा ।१८ जनवरी सुबह ९बजे से सिद्धी योग में पुष्पधिवास एवं अन्नधिवास शाम ५ बजे देवी भक्ति मुलक गीत १९ जनवरी को सुबह ८ बजे कलश शोभायात्रा दोपहर २ बजे से माता का प्राण प्रतिष्ठा तथा कन्या पूजन की जायेगी। अपराह्न् ३ बजे से ५१ घन्टें का अखण्ड अष्टयाम का शुरुआत होगी जो कि २१जनवरी शाम ६ बजे पुर्णाहुति कर सात दिवसीय कार्यक्रम की समापन किया जायेगा । आयोजन समिति के अध्यक्ष सरयु प्रसाद ,कार्यकारी अध्यक्ष तेज बहादुर यादव एवं श्रवण प्रसाद , सचिव योगेन्द्र यादव सहित पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सभी भक्त बन्धुओं से भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है।