फॉलो करें

व्यू ऑफ़ काछार के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

80 Views
व्यू ऑफ़ कछार के एडिटर राघब चंद्र नाथ ने असम राज्य के कछार जिले में जागरूकता शिविर आयोजित किया। उन्होंने स्कूल/ कॉलेज के प्रिंसिपल/ हेड / एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी को सबसे पहले अपने सचेतनता शिविर एवं मिशन के बारे में बताया। एवं छात्र-छात्राओं से बात करके उन्हें भी समझाया एवं सचेतन किया।राघब चंद्र नाथ अब ब्लड डोनेशन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, अंग दान, वृक्ष रोपण, डिजिटल साक्षरता, जेन्डर समानता, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण, नशा मुक्त अभियान, आदि विषयों पर सचेतनता शिविर एवं कार्य कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि भारत के सभी जिले में जाकर ऐसा कार्य करें एवं भारत के हर जिले के नाम से पुस्तक लिखेंगे ताकि पर्यटन बढ़े। उन पुस्तकों में प्रसिद्ध स्थान, पर्यटक स्थान, ऐतिहासिक स्थान, प्रसिद्ध खाना, आदि विषयों पर लेख प्रकाशित किया जाएगा। काछार जिले के लिए जो पुस्तक लिखेंगे उसका नाम है “व्यू ऑफ कछार”, उन्होंने इस पुस्तक के लिए चाप्टर/ अध्याय देने के लिए कछार जिले वासियों को आमंत्रित किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल