91 Views
सिलचर के गोरिया मठ में “सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर” प्रारंभ हुआ। इस शिविर का प्रारंभ भारत स्वाभिमान के उपदेष्टा सुकुमार नाथजी ने अपने करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया । यह प्रशिक्षण शिविर 28 दिसंबर 2023 से 21 दिसंबर 2024 तक चलेगा । 25 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में शिक्षार्थियों को योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, राष्ट्रवाद, शारीरिक विज्ञान, वेद-पुराण के साथ-साथ अनेक की विषय में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। नित्य प्रात: 5.30 से 7:30 तक और संध्या 4.30 से 6:30 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षार्थियों को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज के शुभ दिवस के पावन वेले पर भारत स्वाभिमान के उपदेष्टा सुकुमार नाथ जी, जिला संयोजक सजल देव, जिला साधारण संपादक सुनील कुमार सिंह, मुख्य प्रशिक्षक रिक नारायण जी, संगठन सचिव जयंती इत्यादि मौजूद थे ।