134 Views
कोकराझार, 28 दिसम्बर। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन, फकीराग्राम शाखा के महिलाओं ने शिव मंदिर के प्रांगन में प्रतिष्ठा दिवस मनाया।इस उपलक्ष्य में शाखा के अध्यक्ष श्री मती सरिता शर्मा जी ने झंडा उत्तोलन किया तथा सभी सदस्यों ने मिलकर समाज के बुजुर्ग महिला रुक्मिणी देवी शर्मा, गिन्नी देवी अग्रवाल, श्री मती पुष्पा देवी अग्रवाल,भंवरी देवी शर्मा और कैलाश देवी जी को असम के फुलाम गामोसा से सम्मानित किया गया तथा मानपत्र भी प्रदान किया गया था। इस अवसर पर अध्यक्ष सरिता शर्मा, उपाध्यक्ष सलोचना पोद्दार,सचिव शिल्पा अग्रवाल,उप सचिव पिंकी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल तथा सभी महिला सदस्या अंजू अग्रवाल,सीता तिवारी,शोभा खेमका,कविता अग्रवाल,पिंकी शर्मा,सरोज गर्ग साथ में और भी महिला सदस्या उपस्थित थी।