फॉलो करें

जिला स्तर पर तर्क-वितर्क प्रतियोगिता का आयोजन।

66 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 28 दिसम्बर : तिनसुकिया जिला के जातिय विद्यालय समन्वय रक्षी समिति के सौजन्य से आज बाघजान – दिघलतरंग के रूपकुँवर जातीय विद्यालय के सहयोग से विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित तिनसुकिया जिला स्तर पर जातीय विद्यालय अंत: वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया गया ।बहस का मुद्दा था – ‘सरकार की लाभार्थी सृजन योजना ने पूरे समाज को कर्म से भटकाने में सहायता ही कर रहा है ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षयित्री गायत्री बरुआ ने एक बरगीत प्रस्तुत कर किया।  वाद-विवाद प्रतियोगिता की अध्यक्षता तिनसुकिया जिला राष्ट्रीय विद्यालय समन्वयरक्षी समिति के अध्यक्ष सोमेश्वर मोरान ने की और निर्णायक मंडली  में क्रमशः दुमदुमा  के  वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कॉलेज के द्वय सहायक प्रोफेसर चंदन पाटगिरी और निपम कलिता और पत्रकार अभिजीत खाटनियार उपस्थित रहे ।  प्रतियोगिता की शुरुआत रूपकुँवर जातीय विद्यालय के प्राचार्य यदुमनी बरुआ ने स्वागत भाषण प्रदान किया ।  प्रतियोगिता में तिनसुकिया जिले के विभिन्न हिस्सों से नौ जातीय विद्यालय के कुल 20 प्रतियोगियों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में प्रथम  सिकराजान जातीय विद्यालय के मानसी बोरा, काकोपथार जातीय विद्यालय के  माम्पी मृगांकी दहोतिया द्वितीय  और रूपकुँवर जातीय विद्यालय के  बाघजान-दिघलतरंग के फ़िरोज़ा हाजरिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  प्रथम दो स्थान प्राप्त विजेता जनवरी में गुवाहाटी में होने वाली राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में तिनसुकिया जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के अंत में अध्यक्ष अपने वक्तव्य के बाद  विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।  इस कार्यक्रम में तिनसुकिया जिला जातीय विद्यालय के  समन्वय रक्षी समिति के सचिव भुगिल नेउग और साहित्य व प्रतियोगिता विभाग के सचिव हेमंत मोरान समेत कई लोग उपस्थित रहे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल