484 Views
महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री नृसिंह अखाड़ा विग्रह परिचालना समिति द्वारा भिलवाङा से आये कथा वाचक पंडित देवकिसन शास्त्री द्वारा 21 जोङों को महारूद्र अभिषेक करवाया. विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ विशेष कार्यक्रम में भक्तों ने हिस्सा लिया.
पंडित देव किसन शास्त्री के सहयोगियों की सहायता से संस्कृत के श्लोकों से मंदिर गुंज उठा. समिति के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक संगठनों के सहयोग से नरसिंह पुराण कथा, यज्ञ हवन सुंदरकांड पाठ रोजाना महाप्रसाद का आयोजन किया गया.
सारे शिलचर में दो दिन महाशिवरात्रि का आयोजन विभिन्न शिव मंदिरों में हो रहा है इसलिए शिवरात्रि का मेला सा लगा दिखाई दिया.