फॉलो करें

व्यू ऑफ़ दार्जिलिंग के एंबेसडर डॉ सबिता मिश्रा दार्जिलिंग के कॉलेजों में जाकर स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन कर रही हैं

131 Views
व्यू ऑफ़ दार्जिलिंग के एंबेसडर डॉ सबिता मिश्रा दार्जिलिंग के कॉलेजों में जाकर स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन किया। एवं उन्हें समझाया कि दार्जिलिंग जिले के नाम से लिखी जा रही व्यू ऑफ दार्जिलिंग नामक पुस्तक के लिए आर्टिकल / चैप्टर्स दे सकते हैं, जिसमें दार्जिलिंग के टूरिस्ट प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस, फेमस प्लेस, फेमस फूड, आदि विषय में लिख सकते हैं जो की व्यू ऑफ दार्जिलिंग नामक पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। सिर्फ दार्जिलिंग नहीं भारतवर्ष के सभी जिले के नाम से पुस्तक लिखी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के नाम से पुस्तक लिखी जाने के बाद व्यू ऑफ वेस्ट बंगाल नामक पुस्तक भी प्रकाशित किया जाएगा जिसमें पश्चिम बंगाल के हर जिले के नाम से लिखी गई पुस्तकों में से बेस्ट जिन लोगों के चैप्टर या आर्टिकल रहेगा उनका ही व्यू ऑफ़ वेस्ट बंगाल पुस्तक में स्थान दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी स्टूडेंटों को बेस्ट आर्टिकल तथा चैप्टर लिखने के लिए बताया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल