फॉलो करें

SA vs IND 2nd Test: केप टाउन में गेंदबाजों का धमाल, पहले ही दिन टूटा 133 साल पुराना रिकार्ड

109 Views

केपटाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों ने कमाल किया और कुल 23 विकेट गिरे. टीम इंडिया ने पहले अफ्रीका को महज 55 रनों पर समेट दिया. फिर प्रोटियाज टीम ने भारत को 153 रनों पर रोक दिया. दूसरी पारी में अफ्रीका 62 रनों पर अपने तीन विकेट खो चुकी है. मतलब कुल मिलाकर पहले दिन 23 विकेट गिरे. गेंदबाजों के इस प्रदर्शन के दम पर 133 साल पुराना एक अनोखा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सैकड़ों साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी टेस्ट के पहले ही दिन सबसे ज्यादा 23  विकेट गिरे हैं. इसके साथ ही केप टाउन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मैच का 133 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, जब 1890 में इन दोनों टीमों के बीच द ओवल में हुए मुकाबले में पहले ही दिन कुल 22 विकेट गिरे थे. इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मैच का रिकॉर्ड है, जिसमें साल 1902 में पहले दिन सबसे ज्यादा 25 विकेट गिरे थे. यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया है.

टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट
25 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23 – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
22 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21 – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896

अगर मैच की बात करें तो पहले दिन भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट निकाले. 2 विकेट डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार को मिले. फिर 2 शिकार जसप्रीत बुमराह ने किए. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 शिकार किए हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में मुकेश कुमार 2 और जसप्रीत बुमराह 1 विकेट निकाल चुके हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास अभी भी 36 रनों की लीड है.

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल