दुमदुमा प्रेरणा भारती 4 जनवरी :– दुमदुमा अंचल में इन दिनों हो रही चोरी , छिनताई , डकैती , ड्रग्स , देशी शराब आदि की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अभिनय चला रखा है। इसी कड़ी में दुमदुमा पुलिस ने आज एक विशेष अभियान चलाकर रुपाई साइडिंग से एक डकैत को पकड़ने में सफलता हासिल की है । मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा पुलिस ने दुमदुमा आचंल के रुपाई साइडिंग से बाघजान थाना के अंतर्गत गटंग गांव के निवासी प्रवीण मोरान के 22 वर्षीय पुत्र आदित्य मोरान को गिरफ्तार किया । आरोपी आदित्य मोरान किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था तभी पुलिस ने एक अभियान चलाया उसे पकड़़ लिया । पुलिस ने उसके पास ने एक नंबर विहीन मोटरसाइकिल , एक मोबाइल तथा एक कटार बरामद किया गया है । पुलिस के अनुसार वह कई दिनों से अंचल में चोरी -डकैती और छीना झपटी में संलग्न था और अंचल में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था । दुमदुमा पुलिस फिलहाल उससे गहन पूछताछ कर रही है ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- January 5, 2024
- 7:56 am
- No Comments
दुमदुमा में पुलिस ने एक डकैत को पकड़ा ।
Share this post: