104 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 4 जनवरी:तिनसुकिया जिला के डिगबोई विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से नजीराटीगं में नज़ीराटीगं तामुली उत्सव का तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमो के साथ आयोजित किया गया। इस पर्यटक स्थल पर पहुंच कर पर्यटक नये साल जश्न तथा वन भोज का लुत्फ उठा रहे है। अन्तिम दिन विभिन्न जाति सम्प्रदाय द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्थानीय कलाकारों द्वारा बिहु नेपाली नृत्य तथा भोजपुरी समाज के बच्चों द्वारा कजरी पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। डिगबोई के विधायक सुरेन फुंकन ने कहा कि इस पर्यटन उत्सव से इस ग्रामीण इलाकों के लोगों को फायदा मिलेगा साथ ही यहां की मनोरम दृश्य का पर्यटक अवलोकन कर सकते हैं।