फॉलो करें

असम जातीय परिषद ने  आगामी चुनाव पर कसी कमर।दुमदुमा समष्टि  का अधिवेशन संपन्न।

64 Views
दुमदुमा 7 प्रेरणा भारती जनवरी :– दुमदुमा शाखा साहित्य सभा भवन में असम जातीय परिषद दल (अजाप ) के दुमदुमा समष्टि के समिति का साधारण अधिवेशन आज सम्पन्न हुआ । जिला उपसभापति कुलेश्वर फुकन के सभापतित्व में पर्यवेक्षक के रूप में अजाप के केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष दिलीप भुयां, सांगठनिक सचिव राजेन गोगोई उपस्थित थे। आम सभा का उद्घाटन अजाप  के तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष  इजराइल नंदा ने अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि  झूठे वादे ,  ऋण देकर हिताधिकारियों में वृद्धि करना और गरीब लोगों को चारा डाल कर  फंसाने की मुहिम में लगे भाजपा सरकार को हटाने के लिए सभी लोगों को प्रण लेने के लिए आहवान किया । इस अधिवेशन में निर्वाचन क्षेत्र के 15 पंचायत और 1 नगर समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । सभा ने सुरेश भूमिज को अध्यक्ष और  पुण्य देउरी और गौतम चक्रवर्ती को संयुक्त सचिव के रूप में लेकर 51 सदस्यीय एक सशक्त समिति का गठन किया गया ।  अधिवेशन में जातीय चाय शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश भूमिज, कार्यकारी सदस्य कमल मंडल, युवाशक्ति केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपांकर सोनवाल, तिनसुकिया जिला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डंबोर सोनोवाल, गौतम चक्रवर्ती, सांगठनिक सचिव मणिकांत मोरान, नरेंद्र सैकिया , तिनसुकिया जिला जातीय चाय शक्ति के सभापति ईयोब करकरिया , सचिव शिवा प्रजा उपस्थित थे । इस अधिवेशन में पार्टी के कई सदस्य अजाप में शामिल हुए  । साथ ही अधिवेशन  से पूर्व  गत 3 जनवरी  को राज्य को झकझोर देने वाली ढेरगांव सड़क दुर्घटना में  मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई । इसकी जानकारी सुरेश भूमिज एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल