245 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी । असम विश्वविद्यालय में विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को छात्र-छात्राओं ने धर्ना-प्रदर्शन किया, छात्रों ने मंगलवार से होनेवाले परीक्षा की तिथि टालने, इसके अलावा 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर पूरा अंक देने, परीक्षा के तिथि सात दिन पहले घोषित करने के लिए मांग किया। इन्ही विषयों पर असम विश्वविद्यालय के प्रधान गेट के सामने छात्रों ने धर्ना प्रदर्शन किया। हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आनन फानन में बैठक कर छात्रों की एक मांग मान ली और 9 जनवरी से होनेवाले परीक्षा को स्थगित कर दिया, अब यह परीक्षा फरवरी में होगी, इसकी तारीख बाद में घोषित किया जायेगा, बाकी मांगों पर असम विश्वविद्यालय प्रबंधन बाद में सबकी उपस्थिति में बैठक कर इस सन्दर्भ में कोई निर्णय लेगी ऐसी जानकारी मिली है।