239 Views
शिलचर 13 जनवरी: पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल कार्यालय शिलचर में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर राजभाषा संगोष्ठी सह एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान आयोजित हिन्दी पहेली प्रतियोगिता के विजेताओं को मण्डल प्रमुख सुदीप दास सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में उप मंडल प्रमुख एवं मुख्य प्रबंधक शिबाशीष भट्टाचार्जी, मुख्य प्रबंधक सौरभ दीक्षित, राजभाषा अधिकारी गुलशन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक टिंग क्रोंग हंसे, रौशन रस्तोगी, सुश्री विश्वरूपा चौधुरी, सुरजीत सिंह, अर्जुन लामा, सलीम यूसुफ़, शान्तनु घोराई एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहें।