फॉलो करें

स्वामी विवेकानन्द की १६१वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

163 Views
प्रे. सं. लखीपुर १२ जनवरी : आज १२ जनवरी शुक्रवार को युवा दिवस के अवसर पर भारत के महान संत स्वामी विवेकानन्द की १६१वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन, लखीपुर; बराक घाटी बंग साहित्य और संस्कृति सम्मेलन, लक्ष्मीपुर क्षेत्रीय संघ; सरगम शिल्पी संघ, फुलेरतल; लायंस क्लब, लियो क्लब फुलेरतल की संयुक्त पहल पर सुबह आठ बजे शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस रामकृष्ण मिशन से प्रारंभ होकर फुलेरतल स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा तक पहुँचा। लखीपुर में सर्वप्रथम स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय, बराक घाटी बंग साहित्य और संस्कृति सम्मेलन लखीपुर क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष  शिल्पजीत पाल, रामकृष्ण मिशन की ओर से झरना रॉय चौधरी, अमित रॉय, सरगम संघ के अध्यक्ष सियाराम यादव, संपादक शर्मिष्ठा मालाकार, अपर्णा पाल, लायंस क्लब लखीपुर के अध्यक्ष राज पाल, सचिव नयनज्योति रॉय, असीम पाल, लियो क्लब अध्यक्ष दीप रॉय, विवेकानन्द
कला अकादमी की ओर से पार्थ सारथी सेन, लखीपुर नगर पालिका तीन नंबर वार्ड के आयुक्त गुंज कर, छह नंबर वार्ड के आयुक्त मन्ना देव, पुर्व कछाड़ प्रेस क्लब लखीपुर के संपादक पुलक दास, बिधान मालाकार आदि। विधायक कौशिक राय और जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिल्पजीत पाल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों पर अपना विचार ब्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल