फॉलो करें

केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का ऐलान, 26 जनवरी को देश भर में निकाला जाएगा विशाल ट्रैक्टर मार्च

230 Views

जालंधर. मंगलवार को देश भगत यादगार हाल में संयुक्त किसान मोर्चा ने कन्वेंशन की. कन्वेंशन में ऑल इंडिया से करीब 15 संगठनों ने भाग लिया. उसके बाद उनके द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई.

किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ फिर से संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया है जो कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से शुरू होगा. इस दिन पूरे भारत के 500 के करीब राज्यों के सभी जिलों में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इस मार्च के दौरान लोगों को इस बात से जागरूक करवाया जाएगा, जो भी केंद्र सरकार ने किसानों के साथ किया है. उसके बारे में अवगत करवाया जाएगा. यह ट्रैक्टर मार्च सभी जगह पर उस समय निकाला जाएगा जब गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण हो जायेगा. उसके बाद ही यह मार्च शुरू किया जाएगा.

संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जो केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन का नया कानून बनाया गया है उसके विरोध में ड्राइवर को हमारी ओर से पूरा समर्थन भी साथ में दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मार्च के बाद 16 फरवरी को पूरे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों को संपूर्ण रूप से बंद किया जाएगा. यह संघर्ष धीरे-धीरे और बढ़ता जाएगा, क्योंकि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ यह मोर्चा एक बार फिर से खोला गया है.

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल