127 Views
कार्बी आंग्लोंग हिन्दी संस्था, छात्र संस्था और भोजपुरी परिषद ने किया अभिनंदन
खेरनी,18 जनवरी 2024: असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) परीक्षा-2022 का बुधवार को घोषित परीक्षा परीणाम में पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला के जेंखा निवासी कृष्ण प्रसाद गुप्त व बसंती गुप्ता के पुत्र राहुल गुप्ता ने सफलता प्राप्त कर जेंखा क्षेत्र के साथ पुरे जिले का नाम नाम रौशन किया है। बचपन से ही पढ़ने में तेज राहुल गुप्ता को मिली उक्त कामयाबी पर आज सुबह अखिल असम भोजपुरी परिषद के केंद्रीय समिति और पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला समिति के तरफ से राहुल गुप्ता को असमिया फुलाम गमछा, मान पत्र भेट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। उक्त मौके पर अखिल असम भोजपुरी परिषद केंद्रीय समिति के महासचिव दिलीप चौहान, केंद्रीय समिति के सलाहकार इंद्रजीत चौहान, पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला समिति के अध्यक्ष रबीन सिंह चौहान, सहसचिव बिक्रम चौहान सहित परिषद के कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
वही आज दोपहर को कार्बी आंग्लोंग हिन्दी संस्था और कार्बी आंग्लोंग हिन्दी छात्र संस्था द्वारा संयुक्त रूप से एपीएससी परीक्षा में 256 रेंक पा सहायक एकाउंटेंट अधिकारी के रूप में चयनित हुए अखिल असम भोजपुरी परिषद पश्चिम कार्बी आंग्लोंग जिला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बसंती गुप्ता के सुपूत्र राहुल गुप्ता को असमिया फुलाम गमछा, डायरी, कलम भेट कर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। उक्त मौके पर दोनों संस्थाओं अध्यक्ष शिवनारायन पाल, राजु यादव, कार्यकारी अध्यक्ष जयबहादुर चौहान, मीडिया प्रभारी डाॅ.राजेश कुमार चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों में छोटेलाल चौहान, जवाहरलाल चौहान, सूर्यदेव चौहान, संतोष चौहान व सलाहकार राजकुमार चौहान, अशोक चौहान, डाॅ. शिवजी चौहान आदि लोग उपस्थित रहे व राहुल गुप्ता की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि एक सधारण परिवार के पुत्र राहुल गुप्ता के इस सफलता पर क्षेत्र में एक खुशी का माहौल बना हुआ है।