140 Views
प्रे.सं शिलकुड़ी 18 जनवरी। नही रहे बरमबाबा मन्दिर के पूरोहित पंडित राजदेव तिवारी। मृत्यु के दौरान वे 80 वर्ष के थे । बुधवार को शाम 6.30 बजे शिलचर मेडिकल कालेज व अस्पताल में अन्तिम श्वास लिये। वे अपने पीछे दो पुत्र कामाख्या प्रसाद तिवारी व पुरुषोत्तम तिवारी, दो पुत्र वधू, तीन नाति समेत अपने भाईयों , बेटियों के भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। मृत्यु के खबर फैलते ही पूरे बराकघाटी में उनके चाहने वालों में शोक छाया रहा। गुरुवार को शिलकुड़ी-शिलडुबी रोड स्थित श्मशान में उनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। अन्तिम संस्कार में पश्चिम सोनाईवासी समेत बराकघाटी से उनके परिजन उपस्थित थे।