फॉलो करें

बिहारा की युवती शिल्पा दत्ता ने असम लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं

173 Views

बी.एम.शुक्लाबैद्य, बिहारा :  असम लोकसेवा आयोग की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – २०२२ में बिहारा की बेटी शिल्पा दत्ता सफल रहीं।  शिल्पा काटिगोरा शिक्षा प्रखंड के अंतर्गत भांगारपार स्थित गोपीनाथ प्राथमिक महिला विद्यालय क्रमांक ४२३ की शिक्षिका हैं।  शिल्पा दत्ता ने प्रखंड विकास अधिकारी (बिडिओ) कैडर में असम में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शिल्पा दत्ता की सफलता से पूरे विक्रमपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है। ज्ञात हो कि इस प्रतिभाशाली छात्रा शिल्पा को २०१६ ई.  में अंग्रेजी में शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होने के कारण उल्लिखित विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त की गई थी।  फिलहाल उक्त विद्यालय की शिक्षिका ने असम लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का वातावरण है।  ध्यान दें कि शिल्पा बिहारा स्थित युधिष्ठिर साहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व छात्रा हैं।  उन्होंने बारहवीं की परीक्षा योग्यता के साथ उत्तीर्ण की फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दी और शिक्षण पेशे में सम्मिलित हो गयी। विद्यालय में सेवारत रहते हुए कृष्णकांत संदिकोई मुक्त विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से स्नातक तक अध्ययन की। उसके बाद, शिल्पा असम लोकसेवा आयोग की परीक्षा में बैठीं।  उन्होंने पहली बार में ही सफलता प्राप्त कर ली हैं। शिल्पा के पिता का नाम सजल दत्ता है। वह असम आरक्षी से सेवानिवृत्त हैं। शिल्पा के माता का नाम शुक्ला दत्ता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल