फॉलो करें

सीरिया में ईरानी नेताओं की बैठक पर इजराइल का मिसाइल से हमला, इतने लोगों की गई जान

95 Views

दमिश्क. सीरिया में एक मिसाइल हमले में 5 लोगों की मौत हो गई. ये ईरान से जुड़े नेता बताए जा रहे हैं और हमला पिछले कुछ महीनों से चरमपंथी संगठन हमास से जूझ रहे इजराइल की सेना ने किया है. वाकया उस वक्त का है, जब सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी नेताओं की एक बैठ चल रही थी. इस दौरान अचानक इजराइली सेना की एक मिसाइल ने इन्हें मौत की नींद सुला दिया.

इसी बीच एक ओर जहां हिजबुल्लाह लेबनान की ओर से इजराइल के उत्तरी हिस्से को निशाना बना रहा है, वहीं लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर भी हूती विद्रोहियों के हमले जारी हैं. अब इजराइली बलों ने सीरिया में एक इमारत पर हमला कर दिया है. सीरिया में मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले एक समूह के निदेशक रामी अब्देल ने बताया कि राजधानी दमिश्क में उच्च सुरक्षा वाले इलाके में ईरान से जुड़े नेताओं की बैठक चल रही थी. इस चार मंजिला इमारत को इजराइली मिसाइल ने निशाना बनाया है. हमले में पांच लोग मारे गए हैं. रामी अब्देल के मुताबिक इजराइल ने निश्चित रूप से ईरान समर्थित समूहों के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया है.

पूरी तरह नष्ट हो गई इमारत

समाचार के अनुसार दमिश्क के मजेह इलाके में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, दूतावास और रेस्तरां हैं. यहां एक आवासीय इमारत को इजराइली मिसाइलों ने पूरी इमारत को नष्ट कर दिया. इसी के साथ सीरिया के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो यह इलाका ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड और ईरान समर्थक फिलिस्तीनी गुटों के नेताओं का गढ़ है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल