जबलपुर/भोपाल. एमपी में शीतलहर का दौर जारी है, आज बर्फीली हवाओं से कंपकंपी बढ़ गई. खुजराहो,नौगांव, सतना, जबलपुर, दमोह, उमरिया, ग्वालियर, सागर, रीवा व सीधी में तो सबसे ज्यादा ठंडा है. जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, इटारसी, रायसेन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर व सतना में बारिश हुई. भोपाल में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा. शनिवार को रात में छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल व अमरकंटक में हल्के गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार है. आज प्रदेश में खजुराहो सबसे ठंडा रहा. यहां दिन का तापमान 14.2 डिग्री रहा. जबलपुर में एक ही दिन में पारा 6.1 डिग्री तक लुढ़का, यहां तापमान 14.3 डिग्री पर आ गया. नौगांव-सतना में 15 डिग्री, उमरिया में 15,7 डिग्री व ग्वालियर में पारा 15.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अगले दो दिन तक यहां दिन के टेम्प्रेचर में और भी गिरावट होने का अनुमान है. आज रीवा, दमोह, सीधी, सागर, रायसेन, मंडला, गुना, शिवपुरी, भोपाल समेत कई शहरों में सर्द हवाएं चलती रही. इस कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में रहे. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे. कई शहरों में तो दिन में धूप भी नहीं निकली. खरगोन में सबसे ज्यादा 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.