78 Views
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठाण के लिए आयोजित रैली में दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। शुद्ध पेयजल शिविर की शुरुआत तीन बार नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ की गई। (आ भा ते यु प सदस्य)अध्यक्ष अशोक मरोटी, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज नाहर, उपाध्यक्ष-I भरत दुग्गड़, मंत्री हेमंत छाजेड़,सहमंत्री-II प्रियांक बैद, ललित बैद ,अरिहंत आंचलिया, जैकी मरोठी, महावीर प्रसाद बैद, पंकज मालू , विवेक मरोटी,राकेश गुलगुलिया, राजीव बैद, पवन सुराणा,कौशल डांगा,जिनेश गुलगुलिया आदि सदस्यों ने अपनी सेवा प्रदान कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में योगदान प्रदान दिया। रैली मे लगभग 5000 श्रद्धालुओं के लिए पानी पीने की व्यवस्था रखी गई। युवा साथियों का मनोबल बढ़ाने हेतु तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के परामर्शक शांतिलाल डागा , चंद्रप्रकाश डागा, जेठमल सांड,संजय गंग सेवा स्थल पर उपस्थित थे। तेयुप अध्यक्ष अशोक मरोटी ने सभी का आभार व्यक्त किया यह जानकारी मीडिया को तेयूप सिलचर मंत्री हेमंत छाजेड़ ने प्रदान की।