129 Views
कोकराझार, 21 जनवरी। आज एपीएससी परीक्षा में असम में 59 (ACS) रेंक पाने वाले सांपटग्राम के निवासी निमाई चंद्र दास एव पारुल दास के पुत्र निलंकार दास को आज सारा असम बंगाली छात्र फेडरेसन के सांपटग्राम आँचलिक समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सारा असम बंगाली छात्र फेडरेसन के सांपटग्राम आँचलिक समिति के अध्यक्ष मानिक बोस उपाध्यक्ष बिपुल सिंगहा ओर सचिव मिठून सयाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार