शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 13 मार्च: निर्वाचनी आचरण विधि उलंघन करने के आरोप में निर्दलीय उम्मीदवार बदरुल इसलाम बड़भुइया को शोकाज किया गया है। गत 12 मार्च को निर्वाचनी एम सी सी सेल के दायित्वप्राप्त आधिकारिक तथा जिला विकास आयुक्त रंजीत कुमार लश्कर ने बदरुल इस्लाम के खिलाफ कारण दर्शाने की नोटिस जारी किया गया है एवं जानना चाहता है कि उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाएगी।
आरोप हैं कि, आलगापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र जमा करते आते वक्त जानकी बाज़ार इलाके में पूर्व अनुमति के बिना अधिक वाहन, पोस्टर, लाउडस्पीकर आदि का उपयोग किया गया है। जिसके कारण निर्वाचनी आचरण विधि उलंघन किया गया है। इसके लिए गत 12 मार्च को चिपरसंगन इलाके के निवासी बदरुल इस्लाम बड़भुइया के खिलाफ कारण दर्शाने का नोटिस जारी किया गया है।