63 Views
प्रेंसं शिलकुड़ी 22 जनवरी। पूरे देश के साथ भोराखाई चाय बागान में भी श्रीराम उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह भोराखाई चाय बागान के पुरान लाईन से एक बड़ी रैली निकाली गयी। स्थानीय युवक रंजीत नुनीया, राम सिंह कर्मकार, दिलीप नुनीया, अपू नुनीया, सुजीत नुनीया व विजय दुषाद के नेतृत्व में निकाली गयी इस रैली में गांववाले बड़े ही उत्साह के हिस्सा लिया और गांव के प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया, पूरा भोराखाई क्षेत्र को राममय कर पुण्य का भागी बने, दिन भर भोराखाई चाय बागान में श्रीराम जी का नाम गूंजता रहा, साथ ही घर घर में राम ध्वजा फहरता दिखाई दिया और गीत-संगीत के माध्यम से पूरा गांव राममय हो गया। शाम को धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया।