फॉलो करें

अयोध्या में आज राम लाला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को लेकर कोकराझार, फकीराग्राम चिताला ओर शक्तिआश्रम में रैली, यज्ञ ओर दीप प्रजोलन किया गया

244 Views

कोकराझार, 22 जनवरी। अयोध्या में आज राम लाला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन हुवा वही आज  कोकराझार जिले के चिताला, फकीराग्राम, कोकराझार, ओर शक्तिआश्रम में बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही चिताला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजक समिति के नेतृत्व में आज सुबह 10 :00 बजे से एक बिशाल रैली का आयोजन किया गया इस रैली में महिलाओं नें एक रंग की साड़ी पहिनी हुई थी इस रैली में हज़ारो हज़ार की संख्या में लोग उपस्थित थे। यह रैली चिताला बसंती मंदिर से सुरु हुवा ओर प्रतापखाता  आमतौली संकर पारा, मिस्त्रीपारा माजेरगांव, चिताला बाजार में गया ओर बासंती मंदिर में समाप्त हुवा। इस रैली में चितला के सुकूमार देबनाथ, राजू बर्मन, बिशो देबनाथ, रंजीत देबनाथ, लखन साहा,  सुरेश साहा, निर्मल साहा, इंद्रजीत देबनाथ, निकुंजो तालुकदार सहित कई जाने माने लोग उपस्थित थे। यहां महा प्रसाद बितरण किया गया। वही दूसरी ओर कोकराझार जिले के फकीराग्राम कुमारगंज बाजार में सुबह यज्ञ का आयोजन किया गया इसके बाद हज़ारो की संख्या में लोगो नें मिलकर एक बिसाल सोभायात्रा का आयोजन किया गया इस सोभायात्रा में जय श्रीराम के नारो से पूरा इलाका गुज गया। इसके बाद महाप्रसाद बितरण किया गया शाम को दीप प्रजोलन का कार्यकम आयोजन किया गया वही शक्तिआश्रम में हिन्दू जागरण असम के नेतृत्व में शक्तिआश्रम के शिव मंदिर प्रांगण में यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही कृर्तन कार्यक्रम हुई वही अयोध्या में आज राम लाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगो को दिखाया गया।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल