फॉलो करें

काकोपथार में अयोध्या में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विशाल दस हजार फीट का ध्वज के साथ शोभायात्रा।

241 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 22 जनवरी – अयोध्या में प्रभु राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज काकोपथार खेल मैदान से दस हजार फीट एवं तीन किलोमीटर लंबी गेरुआ ध्वज को लेकर सेलगं गुड़ी शिव मंदिर में लाया गया। इस ध्वज यात्रा एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का मुहीम के तहत विश्व में सनातनीयो को प्रभु राम के सहारे एक डोर में लाने का संदेश दिया गया।मालूम हो कि आज पांच सौ साल बाद प्रभु राम को अपने आशियाना में बिराजे है।इस ऐतिहासिक पल को कोई हिन्दू इसे भुलाना नहीं चाह रही है सभी इस क्षण की साक्षी बन कर एतिहासिक पल का साक्षी बन कर प्रभु राम को समर्पित कर रहे हैं।आज भव्य शोभायात्रा को शदिया के विधायक वलीन चेतिया ने शोभायात्रा को ध्वज दिखा कर शुरुआत की।इस शोभायात्रा में करीबन तीन हजार लोगों ने शोभायात्रा में शामिल होकर आज की दिन का साक्षी बने। इस शोभायात्रा के अध्यक्ष श्री मन्त मोरान सचिव गोपाल जैन तथा श्रवण पारीक विश्व नाथ साह विमल सुरेखा नरेंद्र अग्रवाल अमित अग्रवाल इत्यादि इस शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल