प्रे.सं.बड़खोला २३ जनवरी : २२ जनवरी पुरे देश के साथ बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते, मासिमपुर गांव में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने, विभिन्न मंदिरों में पूजा- पाठ, शोभायात्रा, आदि का आयोजन किया। इसी कड़ी में अपराह्न तीन बजे से नन्हे बालकों को राम, लक्ष्मण के वेश में सजाकर एक विशाल बाईक जुलूस इलाके के, मासिमपुर दुसरा खंड, कृष्ण नगर, कोकिलपुर, मासुघाट दासपाड़ा, मासिमपुर बगान आदि इलाकों के सड़कों का परिक्रमा किया। जुलूस के दौरान इलाके के लोगों ने अपने अपने घरों से निकल कर जुलूस का स्वागत करते दिखाई दिए, उस समय जय श्री राम, बंदे मातरम, भारत माता कि जय, बजरंग बली कि जय आदि के नारों से पुरा इलाका गुंजायमान हो रहा था। कुल मिलाकर इस दिन पुरा इलाका राममय हो रहा था, लोगों काफी उत्साह और उमंग नजर आया ।





















