फॉलो करें

केंद्रीय आयुष खेल एवं जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनवाल स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डिब्रूगढ़ के श्री रामदेव मंदिर पहुंचे

93 Views
डिब्रूगढ़ , 23 जनवरी , संदीप अग्रवाल
भारत सरकार के केंद्रीय आयुष, खेल एवं जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में डिब्रूगढ़ के थाना चारआली स्थित बाबा श्री रामदेव मंदिर और श्री हनुमान मंदिर में जाकर स्वच्छता अभियान  चलाया l इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक प्रशांत फुकन, असम टूरिज्म के अध्यक्ष रितुपर्णा बरुआ, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ  सैकत पात्रा , उपाध्यक्ष उज्जल फुकन , डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष असीम हजारिका,असम पेट्रोकेमिकल के अध्यक्ष बिपुल डेका, पार्षद मामोनी गोगोई मित्र और बड़ी संख्या में दलिय कार्यकर्ता मौजूद थे l मंत्री महोदय ने पहले प्राचीन हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात अपनी स्थापना के 134 वर्ष पूर्ण कर चुके श्री रामदेव मंदिर पहुंचे जहां मंदिर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया श्री सोनोवाल  ने पहले दशावतार की झांकी और उसके साथ भगवान श्री रामचंद्र की प्रतिपूर्ति के सामने पुष्पांजलि भेंट की और शीश नवाया तत्पश्चात उन्होंने भगवान विष्णु के अवतार रामदेव जी महाराज के गर्भ गृह में प्रवेश किया, पूजा अर्चना की और कक्ष में स्वच्छता की मिसाल पेश की इसके पश्चात उन्हें मंदिर के “ध्यान भवन” में ले जाया गया जहां उनका तथा उनके साथ पधारे सभी अतिथियों का ” जय श्री राम  ” का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया l यह जानकारी श्री रामदेव मन्दिर द्वारा दी गई है l

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल