फॉलो करें

श्रीलंका में झड़प के बीच पुनर्वास केंद्र से भागे 40 कैदी, मची अफरा तफरी

360 Views

कोलंबो.श्रीलंका के उत्तर मध्य प्रांत में सरकारी कंडकाडु उपचार एवं पुनर्वास केंद्र से झड़प के बीच करीब 40 कैदी भाग गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
रिपोर्ट के अनुसार, पुनर्वास केंद्र के आयुक्त जनरल दर्शना हेटियाराच्ची ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बुधवार को नशे की लत से उबरने वाले दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसका फायदा

उठाते हुए 40 कैदी भाग गए. 12 जनवरी को भी 60 से ज्यादा कैदी केंद्र से भागे थे.रिपोर्ट के अनुसार, न्याय, जेल मामलों और संवैधानिक सुधार मंत्री विजयदास राजपक्षे ने कहा कि कंडकाडु में प्रबंधन को बदलने के लिए कदम उठाए जाएंगे. दिसंबर 2023 में भी, समूहों के बीच झड़प के दौरान 130 से ज्यादा कैदी केंद्र से भाग गए थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल