दुमदुमा 28 जनवरी : अखिल भारतीय भोजपुरी छात्र संघ ने फिलोबाड़ी अंचल के गाभरुभेटी गौरीपुर गांव के सुरेश प्रसाद कोईरी के पुत्र अजय प्रसाद कोईरी को असम राज्य के साधारण सचिव के रूप में मनोनीत किए जाने पर अंचल के लोगों ने खुशी जाहिर की है। बिहार के आरा जिला स्थित भारतीय भोजपुरी छात्र संघ के केंद्रीय समिति द्वारा जारी प्रपत्र में अजय प्रसाद कोईरी को राज्यिक सचिव नियुक्त किए जाने के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती एवं संगठन के उद्देश्य के लिए अपने पद की मर्यादा बनाए रखेंगे। अजय प्रसाद कोईरी ने इस संदर्भ में जारी विज्ञप्ति कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ अपने पद का निर्वाह करते हुए जिला एवं राज्य के स्तर पर भोजपुरी भाषा के प्रति युवाओं को जागरूक तथा मुख्य धारा में लाने का प्रयास करेंगे तथा भोजपुरी भाषा को संविधान के आठवीं सूची में शामिल किए जाने का प्रस्ताव का प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।





















