फॉलो करें

श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष,मंत्री पद पर पुनः विजय सांड व प्रकाश सुराना को मनोनीत किया गया

172 Views
रविवार को श्री स्थानकवासी साधुमार्गी जैन संघ,सिलचर की वार्षिक साधारण सभा जैन भवन में आयोजित हुई। श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष विजय कुमार  सांड कि अध्यक्षता में आयोजित सभा के प्रारंभ में कोषाध्यक्ष के अनुपस्थिति में सहमंत्री धर्मपाल धारीवाल ने वार्षिक हिसाब का वांचन किया जिसे सर्वसम्मती से पास किया गया। श्री साधुमार्गी जैन संघ , सिलचर के मंत्री प्रकाश चंद सुराना ने अपने मंत्री प्रतिवेदन में वर्ष 2024 में संघ द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य विवरण की प्रस्तुति दी जिसे सर्व सम्मति के साथ पारित किया गया। मंत्री प्रतिवेदन के पश्चात संघ द्वारा किए गए विभिन्न कार्य की फोटो झलकियां की वीडियो भी दिखाई गई। सभा के दूसरे चरण में संघ सेवा के लिए श्रेष्ठ संघ सेवा सम्मान हनुमान मल सुराना को,धार्मिक सेवा सम्मान अलका सेठिया को व तप अलंकरण सम्मान प्रमिला देवी भूरा को प्रदान किया गया,सबको मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया इसके अलावा वर्ष २०२३ में हुई बड़ी तपस्या के लिए सभी तपस्वियों को भी मोमेंटो देकर तप का अभिनंदन किया गया। महत्तम महोत्सव पर आयोजित रिले रक्तदान दान शिविर में रक्त दान करने वाले दाताओं की फोटो झलकियों के वीडियो भी सभा में दिखाई  गई एवम सभी रक्तदातो को संघ की ओर से साधुवाद दिया गया व आगे भी रक्त दान करने के लिए निवेदन किया गया सभा के अंतिम चरण में  कार्यकारणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का मनोनयन सर्व सम्मति से हुआ, जिसमे पुनः विजय कुमार सांड को अध्यक्ष एवम प्रकाश चंद सुराना को मंत्री मनोनीत किया गया। इसके अलावा शुभ कारण सिपानी व झंवर लाल कुम्भट को उपाध्यक्ष,महावीर पारख को कोषाध्यक्ष एवम धर्मपाल धारीवाल व कमल बोथरा को सहमंत्री पद पर मनोनीत किया गया।निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन रोशन लाल जी सेठिया ने किया एवम संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल धारीवाल ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल