फॉलो करें

पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सिंघल गांधी भवन में सम्मानित

172 Views

सीएन एन 24 द्वारा दिनभर गांधी भवन में सुबह से देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पत्रकारों साहित्यकारों समाजसेवियों विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक एवं धार्मिक संस्थानों को सम्मानित किया।एक्सलेंसी अवार्ड 2024 प्रबंधक निदेशक रोटेरियन जयदीप विश्वास ने समूचे बराकघाटी के व्यक्तियों एवं गैर सरकारी संगठनों को दिया। गांधी भवन सजाया गया। पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सिंघल को निरंतर 35 सालों से पूर्वांचल प्रहरी के मानद संवाददाता के रूप में संपूर्ण बराकघाटी में काम करने के लिए प्रबंध निदेशक जयदीप विश्वास एवं पप्पलू दास ने अवार्ड देते हुए उतम स्वास्थ्य एवं दिर्घायु की कामना की। मदन सिंघल ने जयदीप विश्वास एवं पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए भविष्य में निस्वार्थ भाव से पूर्वांचल प्रहरी का काम करने का आश्वासन दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल