विशाखापट्टनम: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन भारत ने 93 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए थे. भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के चलते पहली पारी में 112 ओवर में 10 विकेट खोकर 396 रन बना लिए हैं.
भारत के लिए दूसरे दिन की पहले सत्र की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन ने की है. भारत को दिन का पहला झटका अश्विन के रूप में लगा. वो एंडरसन की गेंद पर 37 गेंदों में 4 चौकों के साथ 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन के पहले सत्र में ही शानदार बल्लेबाजी कर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. उन्होंने ने 277 गेंदों में 18 चौके और 7 छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. यशस्वी 290 गेंदों में 19 चौके और 7 छक्कों के साथ 209 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने.इसके बाद क्रीज पर आए जसप्रीत बुमराह 6 रन और मुकेश कुमार शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. कुलदीप यादव 8 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही भारत ने 112 ओवर में 396 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर, रिहान अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.