गुवाहाटी, 04 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम की राजधानी गुवाहाटी में आज विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 11 हजार 600 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का औपचारिक उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वो पूर्वाह्न 11ः 30 बजे से खानापाड़ा पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित होने वाली सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल से इन परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि असम के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे गुवाहाटी पहुंचे। गुवाहाटी में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने खानापाड़ा के कोइनाधारा स्थित एक नंबर राज्यिक अतिथिशाला में रात्रि विश्राम किया। इससे पहले उन्होंने भाजपा कोर कमेटी बैठक में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्य सरकार से सहायता प्राप्त असम की पांच हजार लाखपति बाइदेओ हिस्सा लेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के अनुसार आज की जनसभा में एक से 1.5 लाख लोग शामिल होंगे।