155 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 4 फरवरी :– दुमदुमा में आज एक लाल रंग कि गाड़ी से गौ मांस बरामद किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक लाल रंग की गाड़ी न AR – 20 – 1416 को उंचामाटी में करीबन 80 किलोग्राम गौ मांस सहित पकड़ा । गाड़ी चालक ने बताया कि उसे हापजान के अब्दुला खान ने दिया था और दुमदुमा एवं अरुणाचल प्रदेश में ले जा रहा था । बजरंग दल एवं संगठनों के सदस्यों ने दुमदुमा पुलिस को सूचना दी और कार्यवाही करने की मांग की । मजेदार बात यह कि सरकार के द्वारा अवैध गौ मांस व्यापार बंद है ।इस तरह से गौ की मांस बरामदगी होना सवालिया निशान खड़ा करता है।




















