54 Views
राणी सती दादी मेहरपुर में धर्मपरायण प्रभादेवी दीनेश कुमार सरावगी द्वारा माघी नवमी के उपलक्ष्य में कीर्तन करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। राणी सती दादी के मंदिर का अलौकिक श्रंगार किया गया। पूजन आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। सभी महिलाओं को तिलक लगाकर तथा सुहाग पिटारी एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं को जलपान भी कराया गया। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा कोविद काल में भूमि पूजन के बाद बहुत ही कम समय में अत्यधिक सुविधा जनक मंदिरों में राणी सती दादी, सालासर हनुमान शिव पार्वती बाबोसा महाराज एवं राधा कृष्ण मंदिरों का निर्माण किया गया। मंदिर की भूमि धर्मपरायण सीता देवी रत्न लाल जालान द्वारा भेंट की गई। इन सभी मंदिरों में नियमित धार्मिक पूजा अर्चना आरती के साथ सालभर धार्मिक आयोजन किया जाता है।