शहडोल. एमपी के शहडोल स्थित बरकछ गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर रामलाल कोल ने तम्बाकू न देने पर अपने पांच साल के बच्चे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. बेटे को बचाने के लिए मां दौड़ी तो रामलाल ने उनपर भी हमला कर दिया. मासूम बच्चे को खून से लथपथ हालत में परिजनों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रामलाल कोल को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम बरकछ ब्यौहारी में रहने रामलाल कोल उम्र 35 वर्ष का पड़ोस में रह रहे भाई सुनील कोल से रुपयों के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद है. भाई जब भी काम से वापस घर लौटता तो रामलाल द्वारा सुनील से शराब के लिए रुपयों की मांग की जाती रही. सुनील के मना करने पर झगड़ा होता रहा. बीती रात 9 बजे के लगभग रामलाल भाई के घर पहुंचा और भाभी सुखीबाई से तम्बाकू मांगी. भाई के मना करने पर रामलाल आक्रोशित हो गया. वह घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और बिस्तर पर सो रहे पांच साल के भतीजे पर हमला कर दिया. बेटे पर हमला होते देख सुखीबाई चीखकर बचाने के लिए दौड़ी तो रामलाल ने उनपर भी हमला कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावर रामलाल कोल को तलाश कर हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद से बरकछ गांव में मातम छाया रहा, जिसने भी घटना के बारे में सुना तो वह स्तब्ध रह गया.