174 Views
प्रयागराज, 5 फरवरी:
प्रयागराज, पिछले 3 फरवरी 2023 को सम्यक स्वराज पार्टी (सम्यक पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ शिव प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश 2024 हेतु में फूलपुर (51) संसदीय क्षेत्र से जारी पहली सूची में अपने पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री अरविन्द कुमार विश्वकर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शिव प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश 2024 हेतु जारी सूची में 52 – प्रयागराज से डॉ शिव प्रसाद विश्वकर्मा, 77 – वाराणसी से श्री राजेन्द्र गुप्ता उर्फ राजन, 51 – फूलपुर से श्री अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, 79- मिर्जापुर से श्री राजकुमार सोनी, 58- श्रावस्ती से श्री के.के. मौर्य, 39-प्रतापगढ़ से श्री महारानी दीन विश्वकर्मा एवं 60-डुमरियागंज से आलोक मौर्य को पहली सूची में स्थान दिया है।
उपरोक्त चयनित प्रत्याशियों की सूची की लिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक द्वारा कल शाम को ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद कुमार विश्वकर्मा जी को प्राप्त होने पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को उनपर विश्वास जताने एवं इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने हेतु अपना आभार प्रकट किया है। चयनित प्रत्याशियों की लिस्ट की सूचना जिला महिला सचिव श्रीमती नेहा शर्मा के द्वारा कल देर रात्रि को जिला संवाददाता को दी गयी थी ।