438 Views
मारवाड़ी युवा मंच शिलचर शाखा के कोषाध्यक्ष ललित बोथरा एवं मनीष कुंभट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी तथा मिडिया एक्सपर्ट सुमन चौधरी के निर्देशन में सिविल हॉस्पिटल में गत 7 मार्च से वैक्सीन लगाने वाले लोगों के नाम पंजिकृत करने के साथ कोराना प्रोटोकॉल के अनुसार पंक्ति बद्ध करने तथा अन्य सहायता करने में जुटे है।
शाखा अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए हम कोराना महामारी से लगातार सेवा कर रहे हैं तथा भविष्य में अन्य जनहित के काम करने के लिए परियोजना बना रहे हैं।