107 Views
शोणितपुर (असम), 07 फरवरी (हि.स.)। शोणितपुर जिले के जामुगुरीहाट में गोसाईचुक में बीती देर रात को हुए एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि तेज रफ्तार केटीएम बाइक (एएस-03एए-7090) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार गोसाईचुक गांव के रास्ते चकीघाट जा रहे थे। पेड़ से बाइक के टकराने के चलते दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान असीम गोगोई (22) और विजय कार्की (22) के रूप में हुई है। दोनों मृतक युवक जामुगुरीहाट के धलाईबील के दोरजीबस्ती गांव के बताए गये हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है