150 Views
प्रे.सं. शिलचर, १० फरवरी : विगत ३० जनवरी २०२४ को मेहरपुर अतालबस्ती के व्यापारी एवं एलआईसी के सीनियर एजेन्ट रहे महेश यादव के असमय निधन सेपूरा परिवार शोकाकुल है। स्व. महेश यादव स्वभाव से मिलनसार एवं धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे। मृत्यु के समय उनकी उम्र ५० वर्ष के लगभग रही होगी। वे अपने पीछे धर्मपत्नी रीना यादव, पुत्र प्रमोद यादव, प्रशान्त कुमार यादव, प्रयाग यादव तथा कन्या मनप्रीत यादव के साथ ९ बड़ी बहनों को छोड़ गये हैं। उनकी आत्मा की सद्गति के लिए आगामी १३ फरवरी २०२४ दिन मंगलवार को श्राद्ध कर्म एवं ब्रह्मभोज का आयोजन उनके अतालबस्ती स्थित आवास पर किया गया है। शोकाकुल परिवार ने उक्त अवसर पर सभी आत्मीयजनों से उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील की है।